श्री राम गौशाला, छावसरी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन
श्री राम गौशाला, छावसरी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : छावसरी में श्री राम गौशाला में कार्यकारिणी पुनर्गठन हुआ जिसमे जिला पदाधिकारी निरंजन सिंह जानू (जिला कार्यकारी अध्यक्ष, गौसेवा समिति, झुंझुनूं) एवं ताराचंद गुप्ता (निर्वाचन अधिकारी, गौसेवा समिति, झुंझुनूं) के निर्देशानुसार किया गया।
नवनिर्मित कार्यकारिणी का गठन, पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों व सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें श्री श्याम राणा को अध्यक्ष, दयानंद गढ़वाल को कोषाध्यक्ष तथा भूपेन्द्र सिंह शेखावत को सचिव के रूप में चुना गया।
संस्था के संरक्षक के रूप में गौशाला के पूर्व अध्यक्ष फूल सहल, पूर्व सदस्य कैप्टन शिवलाल चौधरी, पूर्व प्रधान किशोर सिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार ओला, गौशाला के पूर्व सचिव सुरेन्द्र शेखावत, मामराज चौधरी एवं शीशराम चौधरी को चुना गया।
संरक्षकों एवं ग्रामवासियों की सहमति से रोहिताश्व गढ़वाल व पवन मितल को उपाध्यक्ष, गुगनराम मेघवाल व भोलाराम जांगिड़ को उपमंत्री का दायित्व सौंपा गया।
सक्रिय सदस्य के रूप में राकेश कुमावत (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि), सुनील कुमार (पूर्व सरपंच), नरेन्द्र सिंह शेखावत (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), महेन्द्र ओला, ऋतुप्रवीण स्वामी, बृजेश कुमावत, बाबूलाल कुमावत, सुमित चौधरी, सांवर मल मीणा, दाताराम ओला, हरपाल गुर्जर, दिनेश शर्मा, नवीन जांगिड़, रामकुमार गुर्जर एवं दिनेश स्वामी को सर्वसम्मति से चुनकर ईश्वर के समक्ष पद की शपथ दिलाई गई।