कुमावास में धरना समाप्त!, मैणास में कुत्तों का आतंक
कुमावास में धरना समाप्त!, मैणास में कुत्तों का आतंक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कुमावास में लंबे समय से चल रहा धरना रविवार को विधायक विक्रम सिंह जाखल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। ग्रामीणों की मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। वहीं दूसरी ओर मैणास गांव में रविवार को आवारा कुत्तों ने एक बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मौके पर पुलिस व पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने कुत्तों के बढ़ते हमलों पर तुरंत नियंत्रण की मांग की।