समर छब्बरवाल ने जीता गोल्ड
समर छब्बरवाल ने जीता गोल्ड

सीकर : झीगर छोटी के समर छब्बरवाल पुत्र सुभाष कुमार (सेना) ने अपनी मेहनत और लगन से भीलवाड़ा में आयोजित CBSE वेस्ट ज़ोन शूटिंग प्रतियोगिता 2025-26 में (10 मीटर एयर राइफल) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित CBSE नॉर्थ ज़ोन शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले समर ने इस बार वेस्ट ज़ोन में प्रदर्शन को निखारते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। समर छब्बरवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता सुभाष कुमार को दिया और कहा कि उनका सपना एशियन व ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।