स्व. सुशील जोशी को श्रद्धांजलि, जन्माष्टमी आयोजन स्थगित
स्व. सुशील जोशी को श्रद्धांजलि, जन्माष्टमी आयोजन स्थगित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे के श्री छोटे गोपीनाथजी मंदिर में स्वर्गीय सुशील जोशी (गुरु) की आत्मा की शांति हेतु रविवार शाम श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सभा में पुजारी शेखर शर्मा, मोहित जोशी, नारायण जोशी, अशोक जोशी, मनोज चौबे, पिंकू सामरा, राकेश सोनी, विकास शर्मा, मुकेश सेवका, सारंग पारीक, पंडित योगेंद्र चौबे, सुनील टेलर, मुकेश सुरोलिया, सुरेश सेवका, महेंद्र जैन, मनीष सुरेका, मुकेश जोशी, रोहित सैनी, चंद्रप्रकाश सैनी, योगेश जोशी, पर्यांशु जोशी, महेश टेलर, अमित शर्मा, ऋषभ टेलर, हार्दिक शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
पुजारी शेखर शर्मा ने बताया कि पारिवारिक सदस्य स्व. सुशील जोशी के निधन के कारण इस बार मंदिर में जन्माष्टमी के सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं।