चिड़ावा के नेत्र रोग शिविर में 146 मरीजों की जांच:46 मरीजों को मोतियाबिंद, ऑपरेशन की दी सलाह
चिड़ावा के नेत्र रोग शिविर में 146 मरीजों की जांच:46 मरीजों को मोतियाबिंद, ऑपरेशन की दी सलाह

चिड़ावा : चिड़ावा के राजकीय स्कूल में पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश-हजारीलाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान ने निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर लगाया। शिविर में सेंटर फॉर साइट झुंझुनूं की टीम ने 146 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में पार्षद लोकेश कटारिया, शिवलाल सैनी, बाबूलाल सैनी और मूलचंद कटारिया सहित कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
46 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत
कैंप में आए मरीजों में से 46 मरीजों के मोतियाबिंद पाया गया। उनको ऑपरेशन की सलाह दी गई। वहीं मरीजों को निशुल्क दवा भी संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाई गई।
कैंप प्रभारी शीशराम सैनी बिल्लू ने बताया कि संस्थान भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करता रहेगा। शिविर काफी कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।
शिविर को सफल बनाने में सुभाषचंद्र, प्रमोद कुमार, जगदीश मुनीम, ओमप्रकाश चंदेलिया और अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा नरेश मिटावा, जगदीश गुर्जर, श्रीराम जमालपुरिया, नत्थू पेड़ेवाला, नत्थू कांजी, विकास सैनी, गंगाधर सैनी और प्यारेलाल सैनी ने भी सहयोग प्रदान किया।