चिड़ावा में स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण:नारी ग्राम पंचायत में संघर्ष समिति की बैठक, 20 अगस्त को जिला बंद का ऐलान
चिड़ावा में स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण:नारी ग्राम पंचायत में संघर्ष समिति की बैठक, 20 अगस्त को जिला बंद का ऐलान

चिड़ावा : चिड़ावा की नारी ग्राम पंचायत में स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति की बैठक पूर्व सरपंच जगदीश मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने कहा कि सरकार कंपनियों के दबाव में स्मार्ट मीटर के बहाने आम उपभोक्ताओं को लूटना चाहती है।
उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है। सरकार को इस तरह की लूट के आदेश वापस लेने होंगे। उन्होंने 20 अगस्त को संपूर्ण जिला बंद कर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।
पंचायत समिति सदस्य उम्मेद सिंह धनखड़ ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को कमजोर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। युवा नेता जय सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार ने आम बिजली उपभोक्ताओं को भिखारी बनाने का सरल तरीका ढूंढा है।
युवा नेता सुशील डांगी ने लोगों से संगठित होकर सरकार की गलत नीतियों का डटकर विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर लोग संगठित रहे तो सरकार को स्मार्ट मीटर जैसे जन विरोधी आदेश वापस लेने होंगे।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्मार्ट मीटर आम बिजली उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इसके विरोध में वे आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
बैठक में करन सिंह लामोरिया, सज्जन सिंह लामोरिया, भगवाना राम, भीवाराम, हजारीलाल, राजकुमार लामोरिया, प्यारेलाल, महवीर, सहदेव, ओमप्रकाश, धर्मवीर, रुघवीर, धर्मपाल, शेरसिंह, मुंशीलाल, संदीप, महेंद्र, धर्मेंद्र, दुलीचन्द, राजेश, वीर सिंह, मोहनलाल, पवन सहित अनेक ग्रामीणों ने अपने विचार रखे।