चिड़ावा के तोला सेही में पेयजल समस्या से राहत:ट्यूबवेल के निर्माण का लोकार्पण, ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर किया स्वागत
चिड़ावा के तोला सेही में पेयजल समस्या से राहत:ट्यूबवेल के निर्माण का लोकार्पण, ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर किया स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा के पास स्थित तोला सेही गांव में विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में विधायक पितराम सिंह काला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सरपंच ईश्वर सिंह पूनियां, मातूराम जिलोवा और बजरंगलाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक काला ने क्षेत्र की पानी की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है। इसे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसकी शुरुआत इस ट्यूबवेल के साथ की गई है.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उदयभान जिलोवा, पंच सतवीर सिंह, मोहनलाल, भोलाराम, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, प्रताप सिंह, ईश्वर टेलर, अभिषेक, मदनलाल, महिपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, धूड़ाराम और विनोद कुमार सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे। इस ट्यूबवेल के लोकार्पण से गांव के निवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।