गुड़ा के खांगा मीणा स्मारक पर धूम धाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस
पैंतालीसा के राजपूतों के सम्मान के लिए अग्रेजों से लड़कर कुर्बान हो गए खांगा मीणा - सुरेश मीणा किशोरपुरा

गुढ़ागौड़जी : गुड़ा गांव के भेरूजी मंदिर के सामने जांबाज आदिवासी खांगा राम स्मारक पर विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा व शहीद क्रांतिकारी खांगा मीणा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया कार्यक्रम के मुख्यतिथि आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि राजस्थान के प्रमुख भूभाग पर लंबे समय से वर्षों तक मीणा राजाओं का आधिपत्य रहा है उन्होंने छापोली गांव की स्थापना करने वाले राजा उमाराव छापोला गोत्र के मीणा थे।किशोरपुरा ने कहा कि राजा दूल्हे सिंह का सर काटकर अंग्रेजों ने अपनी छावनी में टांग दिया था ।
गुड़ा के वीर खांगा मीणा ने भरी सभा में सौगंध खाई अंग्रेजों के कड़े पहरे के बीच राजा का सर लेकर लहूलुहान अवस्था मे खांगा मीणा ने जाजम पर सौंपा था । किशोरपुरा ने कहा कि आदिवासी समाज में भगवान बिरसा मुंडा के इतिहास की गाथा भी बहुत लंबी है आदिवासी सेवा संस्थान के जिला उपाध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा मीणा समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष हजारी लाल मीणा ने विश्व आदिवासी दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उदयपुरवाटी उपप्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह शहीद खांगा मीणा की बहादुरी की गाथा सुनाते हुए। मिल जुलकर स्मारक का कायाकल्प करने व भैरू जी स्टैंड का नाम खांगा मीणा के नाम पर रखने की मांग की ।
मुख्यवक्ता रुड सिंह शेखावत ने आदिवासी समाज की दशा व दिशा पर लंबी चर्चा की, कार्यक्रम के आयोजक ब्रह्मदत्त मीणा ने रक्षाबंधन एवं आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए आगंतुक लोगों का आभार जताया । शक्ति और सिंह गुड़ा ने खांगा स्मृति पर डेवलमेंट करने के लिए हर समय तैयार रहने की बात कही । कार्यक्रम में मीणा समाज के वयोवृद्ध रामचंद्र मीणा,जिला उपाध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा,पूर्व तहसील अध्यक्ष हजारी लाल मीणा, ख्यालीराम कुमावत, आयोजक ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा, शक्ति सिंह गुदा,राकेश जोशी, दिनेश जांगिड़, गोविंद सोनी,संतोष सैनी,लोकेश मीणा, राकेश मीणा, कल्याण सिंह ,मुकेश मीणा, संतोष मीणा , घनश्याम नायक, सत्यनारायण सिलोलिया,शंकर कुमावत, मनदीप मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।