हत्या के प्रयास में तीन साल से फरार 5000 रुपये का इनामी बदमाश संजय धायल गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में तीन साल से फरार 5000 रुपये का इनामी बदमाश संजय धायल गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन साल से फरार 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश संजय धायल उर्फ संजू को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि 11 मार्च 2022 को गुढागौड़जी निवासी करण सिंह ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से बयान दर्ज कराया था। करण सिंह ने बताया कि 9 मार्च को रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी किराए की दुकान पर जयसिंह, धर्मेंद्र सिंह और सूर्यवीर सिंह के साथ बैठे थे। तभी एक कैंपर गाड़ी गलत दिशा से आकर रुकी, जिसमें से विनोद कुमार जाट, धर्मा जाखड़, राजू मंडीवाल, मनोज जांगिड़, विकास चौधरी और 5-7 अन्य लोग उतरे। इन लोगों ने करण सिंह को नाम लेकर बुलाया और लोहे की पाइपों से उनके हाथ-पैर पर हमला किया। एक व्यक्ति के पास दोनाली बंदूक थी जिससे उसने अन्य लोगों को डराया।
हमलावरों ने करण सिंह को कैंपर में डालकर बड़ापाना गैस एजेंसी भोडकी के पास ले जाकर बुरी तरह पीटा, उनके कपड़े फाड़े, दो मोबाइल, 2500 रुपये और सोने की चेन छीन ली। हमलावरों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया और हवाई फायर कर दहशत फैलाई। करण सिंह के चिल्लाने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने उनकी मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनके दोनों पैरों और बाएं हाथ में फ्रैक्चर का पता चला। इस आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। डीएसटी सीकर की मदद से फरार आरोपी संजय धायल उर्फ संजू निवासी कोटड़ी धायलान थाना रिंगस सीकर को सीकर से दबोचा गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया।