राविरा-2025 की धूम तीन दिन के लिए कल से होगी शुरू
10 दिन की वर्कशॉप का समापन, 100 से ज्यादा महिलाओं ने सीखे गरबा-डांडिया के गुजराती फील वाले स्टेप्स

झुंझुनूं : स्त्री शक्ति महिला समूह की ओर से झुंझुनूं जिले का सबसे बड़ा और बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम ‘राविरा-2025’ का आयोजन 23 सितंबर मंगलवार से शुरू होगी। तीन दिन तक सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला कॉलेज के पास स्थित द राजघराना रिसॉर्ट में हर दिन शाम को डांडिया नाइट्स के साथ फुल मस्ती के एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम होने वाले है। इस तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। इसी क्रम में 10 दिन की विशेष वर्कशॉप का समापन रविवार शाम को हुआ। पहले नौ दिनों तक इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक भवन में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैचेज में 100 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों ने गुजराती फील के साथ गुजरात से आए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मीत गोरिया के निर्देशन में डांडिया और गरबा के स्टेप्स सीखे। इसके बाद अंतिम दिन रविवार शाम को वर्कशॉप की सभी संभागी महिलाओं और युवतियों ने आयोजन स्थल द राजघराना रिसॉर्ट के हरे भरे ग्राउंड में गुजराती म्यूजिक के साथ स्टेप्स किए।
इस मौके पर मौजूद संभागी महिलाओं और युवतियों ने कहा कि यह पहला मौका था जो उन्हें गुजराती अंदाज के साथ गरबा और डांडिया सीखने को मिला है। इसके बाद तीन दिन तक वे फुल एंजॉय करने वाले है। स्त्री शक्ति महिला समूह की डॉ. मीना शेखावत, ललित राठौड़ व सुमन मील ने बताया कि 10 दिन की वर्कशॉप का कुशल संचालन रविता चौधरी की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधान, पारंपरिक संगीत और गुजरात की झलक देखने को मिलेगी।
इस मौके पर डॉ. मीना शेखावत, ललित राठौड़, सुमन मील, रविता चौधरी, डॉ. शालू टीबड़ा, सुनिता टीबड़ा, सुनिता चौधरी, प्रियंका भार्गव, ज्योति मांजू, आकांक्षा लोयल, डॉ. कीर्ति, डॉ. संगीता उदयपुरिया, डॉ. शशि मोरोलिया, दीपिका आबूसरिया, डॉ. नीरमा चाहर, अंजू शर्मा, शशि नूनियां, संतोष तंवर व डॉ. तनुश्री आदि मौजूद रहे।
अब तक 750 के करीब पास बांटे गए
आयोजन समिति की सहयोगी व स्त्री शक्ति महिला समूह की सदस्य डॉ. शालू टीबड़ा ने बताया कि अब तक तीन दिवसीय आयोजन को लेकर 750 के करीब पास बांटे गए है। वहीं लगातार फोन कॉल्स और व्हाट्स अप के जरिए डिमांड आ रही है। लेकिन आयोजन में शामिल होने के लिए लिमिटेड पासेज ही जारी होंगे। जिन युवतियों और महिलाओं ने वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और वर्कशॉप में शामिल हुई है। उन्हें तीनों दिन फ्री एंट्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन के राविरा—2025 के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में वर्कशॉप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले संभागी ही हिस्सा ले सकेंगे। इस बार लक्की ड्रा में डायमंड रिंग तक जीतने का मौका मिलेगा।
द रश्मिका अवार्ड के लिए भी 15 से अधिक नाम आए
रविता चौधरी व सुमन मील ने बताया कि हर बार रावीरा डांडिया नाइट्स में कुछ नया होता है। इस बार हर वर्ग की युवतियों और महिलाओं के लिए कंपीटीशन रखे गए है। साथ ही कंपीटीशन में लिमिटेड सीट्स है। जिनका रजिस्ट्रेशन भी पहले ही हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार मिस डांडिया, मिसेज डांडिया के अलावा 50 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए ओल्डी गोल्डी कंपीटीशन रखा गया है। जिसमें ना केवल डांस और कॉस्ट्यूम्स, बल्कि डिसिपिलन को ध्यान में रखते हुए विजेताओं की घोषणा निर्णायकों की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार रावीरा—2025 का प्राइज जीतने वाले को 21 हजार रूपए तक के प्राइजेज दिए जाएंगे। साथ ही समाजसेवा में आगे बढ़कर काम करने वाली महिला के लिए इस बार द रश्मिका अवार्ड दिया जाएगा। द रश्मिका अवार्ड के लिए आवेदन और नाम मांगे जा रहे है। अब तक 15 से अधिक ऐसी महिलाओं के नाम सुझाए गए है। जिन पर स्त्री शक्ति महिला समूह की कोर कमेटी द्वारा मंथन किया जा रहा है। जिसकी घोषणा आयोजन के दौरान ही की जाएगी।
सहयोगियों में भी आयोजन को लेकर उत्साह
ललित राठौड़ व डॉ. शालू टीबड़ा ने बताया कि इस आयोजन में शहर के सभी बड़े ब्रॉन्ड्स सहयोगी के रूप में साथ है। आयोजन को लेकर सभी उत्साहित है। इनमें महालक्ष्मी ज्वैलर्स, रामेश्वर रेजीडेंसी, अन्नूश्री डायग्नोस्टिक, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, पीसीआई कोचिंग, हुंडई मरूधरा, जेजेटी यूनिवर्सिटी, सहेली बूटिक, ब्लू स्काई रूफटॉप रेस्टोरेंट, लिबर्टी, एमजी मॉल, डिशूम सिनेमा, स्पार हॉस्पिटल, एबीसी द बिग बाजार, धोबीलाइट, द कार बाथ, इनफिनिटी ग्लो ब्यूटी सैलून प्रमुख है।