गुढ़ागौड़जी में भेड़ के बच्चों का शिकार:ग्रामीणों का दावा-जरख ने हमला कर मारा, सुबह बाड़े में बिखरे हुए थे शव
गुढ़ागौड़जी में भेड़ के बच्चों का शिकार:ग्रामीणों का दावा-जरख ने हमला कर मारा, सुबह बाड़े में बिखरे हुए थे शव

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी में जरख ने एक भेड़ के बच्चों का शिकार कर लिया। सुबह जब पशुपालक उठा तो शव बिखरे हुए थे। मामला जिले के गुढ़ागौड़जी के हांसलर गांव में मंगलवार देर रात का है। ग्रामीणों का दावा है कि जरख ने इन पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पशुपालक पप्पू मीणा ने बताया कि हमला बेहद खौफनाक था। “मेमनों के शवों पर साफ-साफ निशान बने हुए हैं। गर्दन पर गहरे जख्म है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब लगातार बढ़ रही हैं। क्षेत्र में पहले भी भेड़-बकरियों पर हमले हो चुके हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से जानवर ने मेमनों का शिकार किया। इससे गांव के लोग डरे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि रात होते ही अब पशुपालकों को डर लगने लगता है। पशुपालक अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूरी में रातभर जागकर पहरा देने को विवश हो गए हैं।
पशुपालक बोला-हमले से नुकसान भी हुआ
पीड़ित पप्पू मीणा ने बताया कि पांच मेमनों की मौत से आर्थिक नुकसान भी हुआ है। एक की कीमत करीब 6 से 7 हजार रुपए थी। “मैं अपनी रोजी-रोटी इन्हीं पशुओं से चलाता हूं। इनके मरने से परिवार की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। मैंने जिला प्रशासन और वन विभाग से मदद की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।” पशुपालक ने बताया कि बाकी भेड़ों पर भी हमले का प्रयास किया था।