28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जयंती:सूरजगढ़ में सरपंच मंजू तंवर का होगा सम्मान, विधायक श्रवण कुमार होंगे मुख्य अतिथि
28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जयंती:सूरजगढ़ में सरपंच मंजू तंवर का होगा सम्मान, विधायक श्रवण कुमार होंगे मुख्य अतिथि

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के ग्राम काजड़ा में 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क में होने वाले इस कार्यक्रम में सरपंच मंजू तंवर का सम्मान भी किया जाएगा।सरपंच का पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर पंचायत की ओर से यह सम्मान समारोह रखा गया है।
कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि होंगे। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा अति विशिष्ट अतिथि होंगे। सूरजगढ़ और पिलानी विधानसभा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
पंचायतवासियों की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, उप-सरपंच राकेश मनीठिया, शिक्षा क्षेत्र से जुडे जगदीश प्रसाद सैन समेत कई लोग मौजूद थे।