खेतड़ी नगरपालिका में स्वास्थ्य शिविर:45 कर्मचारियों की जांच में 10 शुगर-बीपी से पीड़ित, मौके पर दी दवाएं
खेतड़ी नगरपालिका में स्वास्थ्य शिविर:45 कर्मचारियों की जांच में 10 शुगर-बीपी से पीड़ित, मौके पर दी दवाएं

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका परिसर में बुधवार 24 सितंबर को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 45 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में 10 कर्मचारी शुगर और ब्लड प्रेशर से पीड़ित पाए गए।
नगरपालिका एसआई सुनील कुमार सैनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया गया। इसमें सफाई कर्मचारी, कचरा बीनने वाले और रेंज पिक्चर्स की जांच की गई। उप जिला अस्पताल की डॉ. मनीषा ने कहा कि कार्य की व्यस्तता के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते।
शिविर में कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। बीमार पाए गए कर्मचारियों को चिकित्सा विभाग की ओर से दवाइयां दी गईं। डॉक्टर्स ने कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने और योग करने की सलाह दी। साथ ही पर्याप्त नींद लेने और मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. मनीषा, नर्सिंग आफिसर सुशीला चौधरी, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, नगरपालिका एसआई सुनील कुमार सैनी, डीईओ जितेंद्र गुर्जर समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।