शारदीय नवरात्रा में लक्ष्मणगढ़ बना मिनी बंगाल, 2 दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर हो रहा है दुर्गापूजा महोत्सव
शारदीय नवरात्रा में लक्ष्मणगढ़ बना मिनी बंगाल, 2 दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर हो रहा है दुर्गापूजा महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बें में करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर शारदीय नवरात्रा में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के कारण मिनी बंगाल बना हुआ है। लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में पिछले 43 साल से शारदीय नवरात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शहर के करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर विशाल पंडाल सजाया गया है। ओर बंगाली कलाकारों द्वारा दुर्गा मैय्या की विशाल प्रतिमा बनवाकर विशेष दरवार सजाया गया है। शहर के इंदिरा गांधी चौक दुर्गा पूजा चौक, लाल कुआं दुर्गा पूजा चौक, भैरू भवानी दुर्गा पूजा चौक सहित दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर मैय्या के दरबार में सुबह और शाम को विशेष आरती की जाती इस दौरान पंडालों में बड़ी संख्या महिलाओं सहित भक्तों की भारी भीड़ रहती है। नो दिवसीय दुर्गा मैय्या का विशेष महोत्सव के पश्चात विजय दशमी पर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है और सेठों के जोहडे में दुर्गा मैय्या की प्रतिमा का पूजा अर्चना के पश्चात विसर्जन किया जाता है।