सीकर में दिनदहाड़े बाइक चोरी :गले में रुमाल डालकर आया चोर, कॉम्प्लेक्स के सामने से लेकर फरार
सीकर में दिनदहाड़े बाइक चोरी :गले में रुमाल डालकर आया चोर, कॉम्प्लेक्स के सामने से लेकर फरार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। स्टूडेंट ने बाइक कॉम्प्लेक्स के सामने खड़ी की थी। वापस देखा तो बाइक नहीं मिली। जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें एक चोर नजर आ रहा है। अब फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इस संबंध में कटराथल निवासी पीयूष कुमावत ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह सीकर में नवलगढ़ रोड पर मनु कंप्यूटर सेंटर में पढ़ता है। वह सेंटर पर पढ़ने के लिए आया था। सुबह 10 बजे के करीब उसने बाइक को मंगलम गर्ल्स हॉस्टल,HHR कॉम्प्लेक्स के सामने खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली।
पीयूष कुमावत ने बताया- सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो 11:06 बजे एक लड़का आते हुए दिखाई दे रहा है। जिसने काले कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी और गले में रुमाल डाली हुई थी। जो धामू डिपार्टमेंटल स्टोर वाली गली से आता है और बाइक को चोरी करके ले जाता है। बता दें कि सीकर शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। ज्यादातर मामलों में आरोपी दोपहर के समय ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसी जगह से बाइक चोरी करते हैं जो सुनसान हो।
अब देखिए, बाइक चोरी से जुड़ी 2 PHOTOS..

