[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में शहीद स्मारक पर मनाया रक्षाबंधन:गडराटा में बहन ने शहीद भाई की प्रतिमा पर बांधी राखी, हर साल निभाती हैं संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में शहीद स्मारक पर मनाया रक्षाबंधन:गडराटा में बहन ने शहीद भाई की प्रतिमा पर बांधी राखी, हर साल निभाती हैं संकल्प

खेतड़ी में शहीद स्मारक पर मनाया रक्षाबंधन:गडराटा में बहन ने शहीद भाई की प्रतिमा पर बांधी राखी, हर साल निभाती हैं संकल्प

खेतड़ी : खेतड़ी के गाडराटा में शौर्य चक्र विजेता शहीद नेत्रभान सिंह के स्मारक पर शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान शहीद की बहन कमलेश कंवर ने अपने भाई की प्रतिमा पर राखी बांधकर त्योहार मनाया। शहीद नेत्रभान सिंह 1992 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी के एनकाउंटर में शौर्यपूर्वक शहीद हो गए थे। राखी बांधते समय कमलेश कंवर प्रतिमा से लिपटकर भावुक हो उठीं। उन्होंने बताया कि भाई देश के लिए शहीद हुआ, लेकिन रक्षाबंधन के दिन उनकी उपस्थिति और आशीर्वाद का अहसास होता है।

कमलेश कंवर हर साल अपने ससुराल गणेश्वर से पीहर गाडराटा आकर भाई की प्रतिमा पर राखी बांधने का संकल्प निभाती हैं। शहीद नेत्रभान सिंह को 1992 में तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने वीरता के लिए शौर्य चक्र से अलंकृत किया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चे पर अपने प्राण न्योछावर कर मातृभूमि की रक्षा की थी। शहीदों की प्रतिमा पर राखी बांधने की यह परंपरा भाई-बहन के रिश्ते की अमरता का प्रतीक है। यह आने वाली पीढ़ियों को भी शौर्य, बलिदान और देशभक्ति का संदेश देती है। इस मौके पर कमलेश कंवर के अलावा सुरेंद्र सिंह फौजी, नवीन कुमार और पिंटू भी मौजूद थे।

Related Articles