[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद धर्मपाल सैनी की प्रतिमा पर नम आंखों से बहनों ने बांधी राखी, गर्व और गम में डूबी बहनें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहीद धर्मपाल सैनी की प्रतिमा पर नम आंखों से बहनों ने बांधी राखी, गर्व और गम में डूबी बहनें

शहीद धर्मपाल सैनी की प्रतिमा पर नम आंखों से बहनों ने बांधी राखी, गर्व और गम में डूबी बहनें

खेतड़ी नगर : रक्षा बंधन पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही गोठड़ा ग्राम पंचायत के शहीद स्मारक स्थल का माहौल भावुक हो उठा, जब शहीद धर्मपाल सैनी की बहनों ने नम आंखों से उनकी आदम कद प्रतिमा पर राखी बांधी। शहीद धर्मपाल सैनी के भाई राधेश्याम सैनी ने बताया कि 15 अक्टूबर 2012 को शहीद धर्मपाल सैनी कांगो में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनाती के दौरान शहीद हुए थे। भारतीय सेना में सेवाकाल के दौरान उन्होंने हमेशा देश सेवा को प्राथमिकता दी और अंतिम सांस तक ड्यूटी निभाई। शहीद की आदम कद प्रतिमा पर राखी बांधते समय बहनों पुष्पा, सुमित्रा, सुमन, आशा, चंपा की आंखें छलक पड़ीं। उन्होंने कहा, “भाई भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी बहादुरी और देश के प्रति समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।” समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने कहा कि शहीद धर्मपाल सैनी जैसे वीरों के कारण ही देश सुरक्षित है। बहनों ने सभी सैनिकों की लंबी उम्र और सुरक्षा की दुआ की। रक्षा बंधन के इस दिन गांव में गर्व और शोक का अनोखा संगम देखने को मिला, जहां भाई के अभाव की पीड़ा के साथ उनके बलिदान पर गर्व भी छलक रहा था। इस मौके पर विरांगना संतरा देवी, बेटी किरण, डा. नितू कुमारी सहित परिवार के सदस्य एवं और ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Related Articles