निफ्टू प्रदेश कार्यकारिणी में नए पदाधिकारी नियुक्त
निफ्टू प्रदेश कार्यकारिणी में नए पदाधिकारी नियुक्त

खेतड़ी नगर : नेशनल ऑफ ट्रेड यूनियन (निफ्टू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदस्य सेन्ट्रल बोर्ड ईपीएफओ भारत सरकार एवं मेंबर मेडिकल बेनिफिट काउंसिल ईएसआईसी, डॉ. दीपक जायसवाल ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बनवास निवासी कैलाश जिलोवा को कार्यालय सचिव और कुठानियाँ निवासी महेंद्र गुर्जर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
इनकी नियुक्ति पर निफ्टू रेलवे बोर्ड के सदस्य बालमुकुंद दिवाकर, अध्यक्ष बबलू अवाना, महामंत्री विपिन बड़ेतिया, बीएमएस के रामगोपाल शर्मा, सीटू के बलजीत चौधरी, भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, एटक के कुलदीप सक्सेना, विकास सैनी (सरपंच-ढाणा), विजय सिंह नरूका, हरिराम, प्रेम, नवाब अली, कृष्ण खटाना (उप-सरपंच मोई) और देशराज कुठानियाँ सहित अन्य ने शुभकामनाएं दीं।