[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रक्षाबंधन पर भावुक पल: शहीद भाई की प्रतिमा को बहन ने बांधी राखी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रक्षाबंधन पर भावुक पल: शहीद भाई की प्रतिमा को बहन ने बांधी राखी

रक्षाबंधन पर भावुक पल: शहीद भाई की प्रतिमा को बहन ने बांधी राखी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़ : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नवलगढ़ के ढ़िगाल गांव स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को भावुक दृश्य देखने को मिला, जब शहीद नायब सुबेदार नत्थू सिंह बिशू की सबसे छोटी बहिन भागोती देवी महला ने परंपरा निभाते हुए अपने शहीद बड़े भाई की प्रतिमा को राखी बांधी और उनकी आंखें नम हो गईं।

गौरतलब है कि 21 फरवरी 1991 को जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान दुश्मन पाकिस्तान से लोहा लेते हुए नत्थू सिंह बिशू ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उस समय शहीद का पार्थिव शरीर गांव नहीं लाया जा सका था, और होली के दिन एक फौजी द्वारा उनके कपड़े व सामान परिवार को सौंपकर शहादत का समाचार दिया गया, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

2018 में स्थापित शहीद प्रतिमा स्थल पर भागोती देवी हर वर्ष रक्षाबंधन पर राखी बांधने पहुंचती हैं, चाहे तबीयत कैसी भी हो। इस अवसर पर शहीद की पुत्री सुनीता दड़िया, रोशन सिंह, हेतराम बिशू, पोकरमल महला, पराग बिशू, सुमन चाहर, एकता सहित परिजन और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles