रक्षाबंधन पर 11 कन्याओं के खुले सुकन्या समृद्धि खाते
रक्षाबंधन पर 11 कन्याओं के खुले सुकन्या समृद्धि खाते

झुंझुनूं : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, झुंझुनूं ने रक्षाबंधन के अवसर पर 11 कन्याओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए और प्रत्येक खाते में ₹250 की राशि जमा करवाई।
ट्रस्ट के प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि यह पहल पिछले पांच वर्षों से लगातार की जा रही है, ताकि बेटियों के भविष्य और आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दिया जा सके।
कार्यक्रम ट्रस्ट कार्यालय / फेमीयश ई-मित्र सेवा केंद्र, पुराने पोस्ट ऑफिस के पास आयोजित हुआ। इस दौरान कन्याओं ने ट्रस्ट सदस्यों को राखी बांधी, वहीं सदस्यों ने मिठाई, चॉकलेट और सुकन्या खाते की पासबुक भेंट की।
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें निवेश पर आकर्षक ब्याज और आयकर लाभ मिलता है। कार्यक्रम में ग्यारसी देवी, वीना रानी, समीर गनोलिया, कोशल्या, पूनम कुमावत, निशा कुमावत, सुमित पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।