भारत स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर संपन्न
भारत स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार 4 से 8 अगस्त तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा, कटराथल में राज्य पुरस्कार स्काउट्स, गाइड्स और रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का संचालन सचिव किशनलाल सियाक और ट्रेनिंग काउंसलर प्रेम पावड़िया ने किया।
शिविर में 102 स्काउट्स, 37 गाइड्स और 24 रेंजर्स ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण गतिविधियों में बीपी सिक्स, कैंप फायर, सेवा कार्य, गैजेट्स निर्माण, कैंप स्थल का सौंदर्यकरण, ध्वज शिष्टाचार, पौशाक जन चेतना और तिरंगा रैली शामिल रही।
प्रशिक्षण के दौरान नेकीराम (निदेशक, आर्य कॉलेज), मोहनलाल गढ़वाल (पीईईओ दौलतपुरा), दिनेश कुमार (सरपंच दौलतपुरा), सुयश लोढा (राज्य संगठन आयुक्त गाइड, राजस्थान) सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिविर का अवलोकन किया।
समापन अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस दौरान अलिताब धोबी, देवीलाल जाट, प्रेम सिंह नेहरा, गरिमा सियाग, पार्वती, पुष्पा पीपलवा, रोशन ढेबानिया, इमरान, मोहनलाल सुखाड़िया, आदिल, कमला, महेंद्र सिंह मील, ओम प्रकाश, बाबूलाल बरवड और सतवीर सहित कई प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया।