नवलगढ़ की बेटी कीर्ति पारीक का इंडियन एयरफोर्स में चयन, शहर में मनाया गया जश्न
नवलगढ़ की बेटी कीर्ति पारीक का इंडियन एयरफोर्स में चयन, शहर में मनाया गया जश्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : मंडी गेट निवासी कीर्ति पारीक पुत्री राम अवतार पारीक का इंडियन एयरफोर्स में एयरक्राफ्ट टेक्निकल इंजीनियर पद पर चयन होने पर शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को नवलगढ़ पहुंची कीर्ति का घूम चक्कर पर माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद डीजे की धुनों के साथ मंडी गेट तक ले जाया गया।
कीर्ति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार को दिया। गौरतलब है कि कीर्ति के पिता राम अवतार पारीक मुख्य बाजार में कचोरी की रेडी लगाते हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर उनकी आंखें नम हो गईं।
इस मौके पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, भाजपा नेता सुनील सामरा, मुरारी लाल इंदौरिया, ओम पंडित, झुम्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं परिजन मौजूद रहे। सभी ने कीर्ति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।