[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया

सीकर : नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि फतेहपुर रोड़ स्थित राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकालकर हुई। हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति नारों के साथ छात्राओं ने आस-पास के क्षेत्र में लोगों को देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया।

रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके साथ ही रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाते हुए छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया। वहीं एक-दूसरे को भी राखी पहनाकर भाईचारे और प्रेम की मिसाल पेश की।

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव की भावना को बढ़ावा देना है।

Related Articles