कोर्ट रोड पर खड़े ऑटो से 9 हजार रुपए चुराए:मिनटों में वारदात को अंजाम दिया, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
कोर्ट रोड पर खड़े ऑटो से 9 हजार रुपए चुराए:मिनटों में वारदात को अंजाम दिया, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
चिड़ावा : चिड़ावा शहर की कोर्ट रोड पर शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ऑटो से 9 हजार रुपए चोरी हो गए। यह घटना भारद्वाज हॉस्पिटल के पास की गली में हुई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कोर्ट, सैनिक कल्याण कार्यालय और एसडीएम कार्यालय स्थित हैं। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक व्यक्ति ऑटो से नकदी चुराता साफ नजर आ रहा है। पुलिस अब इस व्यक्ति की तलाश कर रही है।
वार्ड 40 निवासी ऑटो चालक अनिल शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह किसी काम से कोर्ट रोड पर ई-मित्र की दुकान पर गए थे। उन्होंने ऑटो बाहर खड़ा किया और खुद दुकान में चले गए। कुछ देर बाद जब वह बाहर आए तो एक व्यक्ति उन्हें देखकर ऑटो के पास से भागता दिखाई दिया। जब शर्मा ने ऑटो का गल्ला चेक किया तो उसमें रखे 9 हजार रुपए गायब थे।
पीड़ित ने बताया कि ये रुपए वह बैंक में जमा करवाने के लिए रखे थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति पहले ऑटो के पास खड़ा होकर रैकी करता है। फिर कुछ ही सेकंड में गल्ले से रुपए निकाल लेता है। इस मामले में अनिल शर्मा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।