[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल मालिकों को नाबालिगों को रूम ना देने के सख्त-निर्देश:मेन गेट और रिसेप्शन पर कैमरा लगाएं; पिलानी थाने पर होटल संचालकों की हुई बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

होटल मालिकों को नाबालिगों को रूम ना देने के सख्त-निर्देश:मेन गेट और रिसेप्शन पर कैमरा लगाएं; पिलानी थाने पर होटल संचालकों की हुई बैठक

होटल मालिकों को नाबालिगों को रूम ना देने के सख्त-निर्देश:मेन गेट और रिसेप्शन पर कैमरा लगाएं; पिलानी थाने पर होटल संचालकों की हुई बैठक

पिलानी : पिलानी क्षेत्र के सभी होटल एवं धर्मशालाओं के मालिकों व प्रबंधकों के साथ पिलानी थाना प्रभारी सीआई रणजीत सेवदा ने बैठक की। यह बैठक आगामी 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों को लेकर आयोजित की गई। सीआई सेवदा ने होटल संचालकों को निर्देश दिए कि वे आने वाले गेस्ट पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा ना दिया जाए। साथ ही, नाबालिग बच्चों को कमरा देने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

मेन गेट और रिसेप्शन पर कैमरा लगाने के निर्देश

सुरक्षा की दृष्टि से सीआई सेवदा ने सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया कि होटलों के मेन गेट और रिसेप्शन काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई होटल नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान होटल संचालकों को सख्ती से सभी नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी गई। पुलिस थाने में आयोजित इस बैठक में रोहिताश्व रणवा, बस्तीराम, संदीप सिंह, लीलाराम, सुमेर सिंह, विवेक नोवाल, धर्मेंद्र नेहरा, नवीन, पवन कुमार, सुरेश सहित कई अन्य होटल संचालक उपस्थित रहे।

Related Articles