बालाजी की भव्य पैदल यात्रा निकाली, बालाजी धाम पर विशाल भंडारे का भी किया आयोजन
बालाजी की भव्य पैदल यात्रा निकाली, बालाजी धाम पर विशाल भंडारे का भी किया आयोजन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : गांव रवां के भर्तृहरि धाम से चमत्कारी बाबा निमड़ी वाले हनुमान मंदिर तक पैदल झंडा यात्रा शुक्रवार 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना के साथ आरंभ की गई। भक्त शिवदत्त शर्मा ने बताया कि यह तीसरी यात्रा थी। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।यात्रा गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ प्रारंभ हुई। श्रद्धालु हाथों में झंडा लेकर बाबा के जयघोष करते हुए मंदिर की ओर पैदल रवाना हुए। पूरे मार्ग में ग्रामीणों द्वारा भक्तों के स्वागत और सेवा के लिए जगह-जगह शरबत, पानी और प्रसाद की व्यवस्था की गई है। यात्रा के समापन पर चमत्कारी बाबा निमड़ी वाले हनुमान जी मंदिर में झंडा चढ़ाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । यह यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि गांव रवां की आस्था और एकता का प्रतीक है। हर वर्ष आयोजित होने वाली यह यात्रा लोगों के विश्वास का पर्व बन चुकी है। माना जाता है कि चमत्कारी बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। यात्रा में पंडित शिवदत्त शर्मा दिनेश शर्मा अनिल यादव देवेंद्र बाबू लक्ष्मण चंद्रपाल राजपूत ओम प्रकाश नितेश देवी सोनू देवी कृष्णा गुर्जर निखिल शर्मा सुनील राजपूत अनिल कुमार यादव करन सिंह यादव हर्ष शर्मा युवराज शर्मा सुनील राजपूत सहित अनेक भक्त थे।