गड्ढों की वजह से संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार घायल:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, खेत से लौट रहा था घर
गड्ढों की वजह से संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार घायल:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, खेत से लौट रहा था घर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। युवक खेत से काम निपटाकर बाइक पर वापस गांव लौट रहा था। गांव में प्रवेश करते समय बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढों की वजह से उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक फिसलने से मनोहर (18) सड़क पर गिर गया। हेलमेट न पहनने के कारण उसके सिर और आंख के बीच गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। परिवार के सदस्य जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टरों ने मनोहर का इलाज शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल कोडूराम भी इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। परिजन अब युवक के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।