दो करोड़ की ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार:डेढ़ साल से था फरार, फर्जी खाते खोलकर की थी धोखाधड़ी
दो करोड़ की ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार:डेढ़ साल से था फरार, फर्जी खाते खोलकर की थी धोखाधड़ी

सादुलपुर : सादुलपुर पुलिस ने गुरुवार देर शाम फर्जी अकाउंट खोलकर करीब 2 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरीश कुमार जांगिड़ पर आरोप है कि उसने राजेश कुमार और उनके दोस्त राकेश कुमार के फर्जी हस्ताक्षर करके करंट खाते खोले। इन खातों का उपयोग करके उसने ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित राजेश कुमार ने 1 मई 2024 को इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी जय यादव (आईपीएस) के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने 7 अगस्त 2025 को आरोपी हरीश कुमार जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। पुलिस जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है।