[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के रायकानाला में भरा भोमिया बाबा का वार्षिक मेला:सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने ली प्रसादी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन के रायकानाला में भरा भोमिया बाबा का वार्षिक मेला:सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने ली प्रसादी

पाटन के रायकानाला में भरा भोमिया बाबा का वार्षिक मेला:सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने ली प्रसादी

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम रायकानाला में शुक्रवार को भोमिया बाबा का वार्षिक मेला भरा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें आसपास और दूरदराज के श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। मंदिर महंत उदमीनाथ महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भोमिया जी महाराज का मेला भरा। इससे पहले गुरुवार को क्षेत्र के ऐतिहासिक इमलोहा धाम से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

मंदिर पर रात्रि को जागरण किया गया। भोमिया जी महाराज रायकानाला सहित आसपास के गांवों की आस्था का केंद्र हैं। यहां श्रद्धालु वर्ष भर आते हैं और मन्नत मांग कर शीश झुकाते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मेला कमेटी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर धर्मदास महाराज, नीमकाथाना के भूतपूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, कविता सामोता, सतपाल, कृष्ण कसाना, रत्तीराम कसाना, सत्यवीर कसाना, राजेश टाइगर, राज धेधड़, प्रकाश, रामसिंह दासाला, अशोक कसाना, कुलदीप खोरी, धंसी कसाना, हंसराज हलवाई सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

देखें PHOTOS

Related Articles