[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में 34 घंटे बाद समाप्त हुआ धरना:करंट आने ले लाइनमैन हो गया था घायल, सहायक अभियंता ऑफिस में घुसी महिलाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में 34 घंटे बाद समाप्त हुआ धरना:करंट आने ले लाइनमैन हो गया था घायल, सहायक अभियंता ऑफिस में घुसी महिलाएं

फतेहपुर में 34 घंटे बाद समाप्त हुआ धरना:करंट आने ले लाइनमैन हो गया था घायल, सहायक अभियंता ऑफिस में घुसी महिलाएं

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : फतेहपुर में बिजली विभाग की एफआरटी के लाइनमैन कृष्ण कुमार को लाइन फाल्ट करते समय करंट से झुलसने के बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कृष्ण कुमार के परिजन ग्रामीण और सर्व समाज के लोग गुरुवार सुबह 9:00 बजे विद्युत विभाग कार्य लेकर बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी और परिजनों के बीच किसी भी प्रकार की वार्तालाप पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद शुक्रवार को धरना दे रहे कृष्ण कुमार के परिवारजन ग्रामीण जन और सर्व समाज के लोगों का भी गुस्सा फूट गया।

34 घंटे बाद बनी सहमति

शुक्रवार को गांव से भारी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग और भी धरने पर पहुंच गए। इसके बाद अपनी मांगों पर अड़े प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच कई बार तकरार भी हुई। 34 घंटे बाद शाम 5:00 बजे आखिर प्रशासन और धरना दे रहे लोगों के बीच कई मांगों को लेकर सहमति बनी जिसके बाद आखिर धरना समाप्त किया गया।

हालात बिगड़े तो पहुंचा प्रशासन

प्रदर्शनकारी और बिजली विभाग के बीच जब हालत बिगड़ने लगे तो तहसीलदार हितेश चौधरी, डीएसपी फतेहपुर अरविंद कुमार जाट, लक्ष्मणगढ़ डीएसपी अजय कुमार, थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

महिलाएं घुसी सहायक अभियंता कार्यालय

प्रदर्शन के दौरान जब वार्ता विफल रही तो प्रदर्शन कर रहे महिलाएं सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार सैनी के कार्यालय पहुंच गई। जिसके बाद महिलाओं और सहायक अभियंता के बीच तकरार हुई। इसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर बुलाकर महिलाओं को बाहर भेज कर सहायक अभियंता कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा की गई।

ये लोग भी पहुंचे धरना स्थल

प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा, उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह कारंगा,विधायक पुत्र इमरान खान, पार्षद धर्मेंद्र महिचा, पार्षद इस्माइल खान, कामरेड हेमेंद्र महला, कॉमरेड कैलाश बलारा, पार्षद बाबू चेजारा,सरपंच कामरेड आबिद हुसैन, पार्षद सुरेश चिरानिया, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र महिचा,,पूर्व जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप महिचा ,अशोक गोदारा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महावीर मेव, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित चौधरी, नबी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक, परसराम सहित सर्व समाज के सैकडों लोग धरने पर मौजूद है।

यह है पूरा मामला

बिजली विभाग की प्राइवेट कंपनी एफ पार्टी में कार्यरत एक युवक को बुधवार शाम को लाइन का फाल्ट सही करते समय करंट लगने से गंभीर घायल हो गया। परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के कारंगा छोटा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार (28)विद्युत विभाग में काम करने वाली एफ पार्टी के लिए लाइनमैन के रूप में कार्यकर्ता था। बुधवार को फोन पर जानकारी मिली कि बिरानिया गांव में 11000 लाइन पर दो फॉल्ट हैं, जिसे सही करना हैं। कृष्ण कुमार खंभे पर चढ़ रहे थे तभी एक फाल्ट तो सही कर दिया, लेकिन दूसरा फाल्ट सही करते समय लाइन चालू हो गई। जिसके कारण कृष्ण कुमार को करंट लगा और वह खंबे से नीचे आ गिरा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कृष्ण कुमार को कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत में कृष्ण कुमार को जिला अस्पताल सीकर रेफर कर दिया। जहां से गंभीर हालत होने पर एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर कर दिया। जहां कृष्ण कुमार जिंदगी और मौत के बीच अपनी जंग लड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान महिलाएं सहायक अभियंता ऑफिस में घुस गईं।

Related Articles