रींगस में एनएसएस इकाई ने लगाए 101 पौधे:स्वयंसेविकाओं ने ली देखभाल की जिम्मेदारी
रींगस में एनएसएस इकाई ने लगाए 101 पौधे:स्वयंसेविकाओं ने ली देखभाल की जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस के भैरूजी मोड़ पर शुक्रवार को एनएसएस इकाई और नव पथ जीवन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम” और “हरियालो राजस्थान अभियान” के तहत 101 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन बीरबल सिंह लीला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर विशेष जानकारी दी गई।
संस्थान के सचिव बाबूलाल यादव ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करें। उन्होंने सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम को भावनात्मक एवं प्रेरणादायक पहल बताया। चेयरमैन बीरबल सिंह लील ने कहा कि पेड़ पृथ्वी का श्रृंगार हैं। उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना जीवन यादगार बनाने के लिए हर साल एक पौधा लगाना चाहिए। साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल का भी संकल्प लेना चाहिए।
नव पथ जीवन फाउंडेशन के पदाधिकारी राजेंद्र यादव ने पर्यावरण के महत्व पर जागरूकता फैलाते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप डंडियां ने किया। कार्यक्रम में अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए गए। एनएसएस स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को निशुल्क पौधे वितरित कर उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रेमलता, सुभाष चंद्र, बंटी बागोरिया, लक्ष्मण राम, राजेश कुमार, किरण कुमारी, पूजा कुमारी समेत अनेक स्वयंसेविकाओं ने पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।