[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम:20 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, हरियाणा से आई टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम:20 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, हरियाणा से आई टीम

सादुलपुर में मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम:20 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, हरियाणा से आई टीम

सादुलपुर : चूरू जिले के सादुलपुर में बॉक्सिंग के फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। जिसमें द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडेमी और हिसार पुलिस लाइन बॉक्सिंग क्लब के बीच फ्रेंडली कॉम्पिटिशन बाउट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में दोनों एकेडेमियों के अलग-अलग भार वर्ग के 10-10 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। चूरू जिला बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष मनोज पूनिया ने बताया-सबसे रोमांचक मुकाबले नवीन (54 किग्रा), आशिष (50 किग्रा), वंशिका (52 किग्रा), अंजली (48 किग्रा) और अखिल (38 किग्रा) के रहे। हिसार के मुक्केबाजों के साथ कोच अमित बूरा आए थे, जबकि राजगढ़ के बॉक्सर्स के कोच रोहित टोकस थे।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कोच अनूप कुमार बघेला थे। मुक्केबाजों से प्रत्येक बाउट में रिंग पर परिचय कराने वालों में राजकुमार फगेड़िया बलवंत सिंह, प्रदीप सहारन, महेंद्र ढेला और रामचंद्र सिंह राठौड़ शामिल थे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक, अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। उन्होंने कांटेदार मुकाबलों का आनंद लिया और कहा कि राजगढ़ में इतने अच्छे मुकाबले देखना गर्व की बात है। सभी मुकाबले रोमांचक रहे और दर्शक मुग्ध हुए।

Related Articles