धूमधाम से मनाया विदाई समारोह
धूमधाम से मनाया विदाई समारोह

बख्तावरपुरा : राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा को पदोन्नति उपरांत राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खंडेला में कार्य ग्रहण करने पर विद्यालय परिवार की तरफ से उनका विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं भामाशाह शीशुपाल सिंह कटेवा ने की मुख्य अतिथि परमहंस नत्थूराम बाबा सेवा समिति के महंत रामदास महाराज थे। विशिष्ट अतिथि में सूबेदार धर्मपाल कटेवा कृष्ण चौमाल बलबीर शर्मा झुंझुनूं जिला समन्वयक सुप्रीम फाउंडेशन व ग्राम विकास अधिकारी सोनिया स्वामी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे अतिथियों ने दीपक प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के विजय सिंह शेखावत सजना कटेवा व निर्मला अध्यापिका आनंद शर्मा व पिंकी शर्मा की ओर से निवर्तमान प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा को साफा शाल श्रीफल माल्यार्पण एवं ट्रॉली बैग प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह नत्थूराम बाबा सेवा समिति की तरफ से भी डॉ शर्मा का माल्यार्पण साफा शाल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ही भामाशाह प्रमोद रुंगटा निवासी बगड़ हाल हैदराबाद प्रवासी की तरफ से विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को खीर जलेबी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विजय सिंह शेखावत ने सभी आगंतुक महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक अभिभावक एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।