अरावली की पहाड़ियों में आज विशाल जागरण और भंडारा
सुप्रसिद्ध कलाकार राजेश चौधरी देंगे भजन प्रस्तुतियां

गुढ़ागौड़जी : अरावली की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित भोमिया जी महाराज के मंदिर परिसर में आज विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन की जानकारी पंडित मनोज शर्मा ने दी। पंडित शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त को संध्या से विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन होगा, भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक राजेश चौधरी अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही अनेक आकर्षक झांकियों के माध्यम से धार्मिक प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो सकेंगे। 8 अगस्त को भी सुबह भोमिया जी महाराज को भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।