मुकुंदगढ़ पहुँची फिल्म अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी और अभिनेता शिवेंद्र ओम सेनीवाल
मुकुंदगढ़ पहुँची फिल्म अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी और अभिनेता शिवेंद्र ओम सेनीवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : श्रीमती रामादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुकुंदगढ़ में बुधवार को एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी और अभिनेता शिवेंद्र ओम सेनीवाल विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें करियर निर्माण के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया।
अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी, जो मिस महाराष्ट्र, मिस इंडिया टॉप-10 और मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड रह चुकी हैं, ने छात्राओं को बताया कि – “चाहे आप किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हों, सफलता का रास्ता मेहनत, लगन और अनुशासन से ही गुजरता है। अपने माता-पिता, विद्यालय और शिक्षकों का नाम रोशन करना ही हमारा संकल्प होना चाहिए।”
वहीं अभिनेता शिवेंद्र ओम सेनीवाल, जो मिस्टर ग्रासिम रह चुके हैं और अब फिल्मों व टीवी सीरियल्स में सक्रिय हैं, ने विद्यार्थियों से अपने संघर्षों की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने मुंबई में कठिन हालातों में मेहनत कर अपनी पहचान बनाई और अब उन्हें 2025 के “उभरते कलाकार” के रूप में सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह व गोसेवक जुगल किशोर बागडोदिया (निवासी मुकुंदगढ़, मूल निवासी भीलवाड़ा) भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय को पूर्व में भी सहयोग दिया है और अब पुनः आर्थिक सहायता व संरक्षण देने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि – “यह कार्यक्रम बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और यादगार रहा। इतने कम समय में इसे सफलतापूर्वक संपन्न करना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है।”
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल रहा। बच्चों ने अपने प्रिय सितारों से मिलने, बात करने और प्रेरणा लेने का अवसर पाकर अत्यंत खुशी जाहिर की।
गौरतलब है कि रूही चतुर्वेदी इन दिनों कई टेलीविज़न धारावाहिकों में कार्य कर रही हैं, जबकि शिवेंद्र ओम जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की छाप छोड़ते नजर आएंगे।