स्कूली बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री:108 छात्रों को नोटबुक, पेंसिल बांटी, श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब ने किया वितरण
स्कूली बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री:108 छात्रों को नोटबुक, पेंसिल बांटी, श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब ने किया वितरण

फतेहपुर : फतेहपुर में श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब और भामाशाह करण सिंह जाखड़ के सहयोग से सोमवार को कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में 108 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों को नोटबुक, पेंसिल और कलर्स का वितरण किया गया। स्कूली वस्तुएं पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सीताराम सोनी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सह सचिव लायन मनोज शर्मा, लायन करण सिंह जाखड़, लायन गोपी राम सराफ और रहमान खान हेतमसर भी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक राजेश बिवाल, अध्यापिका चंद्रावली जांगिड़, अध्यापिका असमा और शारीरिक शिक्षक मोनिका ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश बिवाल ने लायंस क्लब और करण सिंह जाखड़ का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस पहल से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी और उन्हें आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।