युवाओं ने पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
युवाओं ने पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सौरभ योगी के नेतृत्व में कस्बे की शमशान भूमि में कार्यकर्ताओं की ओर से पौधारोपण किया गया। युवाओं ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। अभियान के तहत युवाओं ने पौधे लगाए और अन्य छोटे-छोटे बच्चों को भी पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुमेर सैनी, रविशंकर, अजय, मयंक सोनी, चन्दन शर्मा, आशीष, अनिल, सुभम, सुनील, गिरिराज, देवेन्द्र, मनीराम, मनिंदर, रविन्द्र स्वामी व राजेन्द्र सैनी सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।