बहनों का सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री वर्चुअली करेंगे संवाद
बहनों का सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री वर्चुअली करेंगे संवाद
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राज्य सरकार की पहल “बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रातः 11 बजे सूचना एवं जनसंपर्क सभागार मे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र राठौर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के योगदान को सम्मानित करना एवं महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के प्रति सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं से सीधा संवाद करेंगे।