सर्व समाज की ओर से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन हुआ शिविर में 273 यूनिट रक्तदान किया
मरहूम बिलाल लुहार एवं आजम लुहार की दुर्घटना में हुई थी मौत रक्तदान शिविर लगाकर किया खिराजे-अकीदत-पेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मोहल्ला लुहारान में मरहूम बिलाल लुहार एवं मरहूम आजम लुहार की याद में उन्हें खिराज-ए-अकीदत पेश करने के लिए सर्वसमाज की ओर से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में 273 युनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य महिला आयोग की निवर्तमान अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती तथा अध्यक्षता राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.एम.पुकार ने की, अति विशिष्ट अतिथि एडीशनल सीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी व राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चूरू में प्रोफेसर चर्मरोग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. बजरंग सौनी, माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट डॉ. नदीम इत्यादि थे।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, यूथ जिलाध्यक्ष आसीफ खान,असलम खोखर, रमजान खान, हसन रियाज चिश्ती, अजीज खान सलेमखानी, सोयल खान डीके, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, अजीज खान, उस्मान अन्सारी, रामेश्वर प्रसाद नायक, अली मोहम्मद भाटी, संजय भाटी, असलम खान मोयल, मोहम्मद आसिफ निर्वाण, विमल जालान, सम्मी उल्लाह, आबिद खान जाबासर, तारिक नागोरी, फारूक इत्यादि उपस्थित थे। राजकीय भरतीया जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम में डॉ. आशीष कुल्हरी, तनवीर खान, दलिप कुमार, जयपाल गोदारा, मो. शकील, सरफराज, राकेश कुमार, अनिश खान, नरेंद्र सिंह इत्यादि ने एवं स्वास्तिक ब्लड बैंक टीम में मोहसीन, पवन, रोहिताश्व, कपिल इत्यादि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जीवन रेखा अस्पताल की ओर से मरहूम बिलाल लुहार एवं मरहूम आजम लुहार की याद में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वार्डवासियों एवं क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधाओं का नि:शुल्क लाभ उपलब्ध करवाया गया, चिकित्सा टीम में डॉ. इरशाद, मोहम्मद आरिफ, अनिश, साहिल, अनिता, पुनम, मयंक इत्यादि ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर आयोजक मोहल्ला लुहारान अनारद्दीन लुहार, जाफर लुहार, अय्यूब, अज्जू लुहार, महबूब, सलाउद्दीन, करामत अली लुहार, हाजी बशीरद्दीन, हाजी सरवर, फारूक, मोसमद्दीन, उम्मेद, असलम, शोकीन, मुस्लिम, मो. महबूब, मुस्ताक, शरीफ, फारूक, रफीक, खलिल, मो. सालिम, मोफीक, महबूब, साजिद, शाहरुख, साऊद, लियाकत अली चौपदार, लतिफ, शाकीर, इमरान सहित समस्त मोहल्ला लुहारान एवं टीम अज्जू लुहार उपस्थित थी। प्रोग्राम में मरहूम बिलाल लुहार एवं मरहूम आजम लुहार के हक में दुआ की गई तथा मरहूम बिलाल लुहार एवं मरहूम आजम लुहार को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई।