[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन, टंवरसिंह शेखावत बने अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन, टंवरसिंह शेखावत बने अध्यक्ष

निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन, टंवरसिंह शेखावत बने अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की बैठक रविवार को गोठड़ा गांव में स्थित सरस्वती स्कूल में हुई। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हाल ही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा संस्थाओं से बोर्ड संबंधता शुल्क में ली जा रही जीएसटी का सभी स्कूल संचालकों ने विरोध जताया। बैठक में सभी स्कूल संचालकों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी हद तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जीएसटी नहीं देंगे। इस संबंध में स्कूल संचालकों ने बताया कि सेंटर बोर्ड द्वारा केवल सीबीएसई बोर्ड से संबंधतता रखने वाले विद्यालयों से ही जीएसटी शुल्क लिया जा रहा है आरबीएसई बोर्ड द्वारा विद्यालयों से जीएसटी शुल्क लिए जाने का कोई सर्कुलर नहीं बना हुआ है मगर फिर भी आरबीएसई बोर्ड द्वारा विद्यालयों से धूपलपट्टी में जीएसटी शुल्क वसूला जा रहा है जो एक तरह से अव्यावहारिक है।

बैठक के दौरान स्कूल संचालकों ने सरकार द्वारा इस वर्ष से आरटीई में अध्ययनरत बच्चों को दिए जाने वाली पुस्तकों का पैसा भी डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजे जाने का भी विरोध व्यक्त किया। बैठक में निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें गोठड़ा के टंवर सिंह शेखावत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर कैलाश चंद्र सैनी, सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सह सचिव प्रदीप जांगिड़, सह कोषाध्यक्ष धर्मपाल जांगिड़, प्रवक्ता रमाकांत दाधीच, संगठन मंत्री राकेश जोशी को मनोनीत किया गया।

इसके साथ-साथ कार्यकारिणी में संरक्षक सदस्य के रूप में ढालचंद सीगड़, सुल्तान सैनी, छोटेलाल गुर्जर, श्रवण यादव को बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में विभिन्न लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। विकास यादव ने आभार व्यक्त किया। बैठक में हजारीलाल मैदान, प्रहलाद राय सैनी, राकेश सैनी, इम्तियाज अली, घनश्याम टेलर, बाबूलाल सैनी, पवन सैनी सहित काफी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।

Related Articles