[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BPL-2025 का भव्य समापन, डॉ. राजकुमार शर्मा ने विजेताओं को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

BPL-2025 का भव्य समापन, डॉ. राजकुमार शर्मा ने विजेताओं को किया सम्मानित

BPL-2025 का भव्य समापन, डॉ. राजकुमार शर्मा ने विजेताओं को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे में आयोजित बिसायती समाज प्रीमियर लीग (BPL)-2025 का शुक्रवार को भव्य समापन समारोह रूप निवास कोठी के पास में बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह में खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा रहे। उन्होंने फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने कहा, “ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल भावना का विकास होता है और सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मोबाइल से दूरी बनाकर खेल मैदान में उतरें, मेहनत करें और अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। साथ ही उन्होंने खेलों से मिलने वाले अनुशासन और टीम भावना के महत्व को भी रेखांकित किया।

समारोह में कांग्रेस कमेटी नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव सैनी, जिला महासचिव अदनान खत्री, पूर्व सरपंच मोहनलाल धायल (कारी), रामगोपाल जांगिड़ (डुमरा), विजेंद्र बुगालिया, जागीर सैयद, याकूब कुरैशी, शकील नेवरी, जमील बुरहान, आरिफ चौहान, विनोद घुघरवाल, रिजवान कुरैशी, अनिल शर्मा, रफीक नेवरी, राजेंद्र रोलण, विजय वाल्मीकि, अब्दुल खलीक, रिंकू जाजोरिया, फारूक बुरहान, भोजराज वाल्मीकि, इम्तियाज सीकर, असलम कुरैशी, इदरीश पठान, मुश्ताक शेख, हाजी अब्दुल कहार, महेन्द्र पंवार, मुजायद शेख, रवि जेदिया, यूसुफ शेख, अदनान पठान, शेर मोहम्मद, खुर्शीद लोसल, आजाद पठान, ताहिर सैय्यद, आजाद बिसाती, जाविद हुसैन, विकेश रॉयल, मोहम्मद जाविद, जाविद बाहुबली, इमरान सैयद, हबीब नेवरी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles