नीमकाथाना में भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई : कई समस्याओं का मौके पर भी किया निस्तारण
नीमकाथाना में भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई : कई समस्याओं का मौके पर भी किया निस्तारण
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर आज नीमकाथाना दौरे पर रहे उन्होंने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की जन सुनवाई में आमजन की समस्या सुनकर अधिकारियों को समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि जन सुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनकर लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कार्यालय में सभी अधिकारी को एक साथ बुलाकर आमजन की समस्या सुनी जाती है और मौके पर ही निस्तारण किया जाता है उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या पानी और पुलिस से संबंधित आई जिसमें अधिकारियों को समाधान को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे उस समय भी अधिकारियों को एक साथ बैठकर लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करते थे वही परंपरा अब फिर से शुरू की गई है। इसके बहुत ही अच्छे परिणाम आ रहे हैं।