स्कॉर्पियो में तोड़फोड़-जानलेवा हमले का आरोपी अरेस्ट:उदयपुरवाटी रोड से पकड़ा, फरार साथियों की तलाश जारी
स्कॉर्पियो में तोड़फोड़-जानलेवा हमले का आरोपी अरेस्ट:उदयपुरवाटी रोड से पकड़ा, फरार साथियों की तलाश जारी

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में कुछ दिन पहले हुए एक गंभीर आपराधिक हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी निकेश पुत्र इन्द्राज खेदड़ को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपी को टोडी से पकड़ा। निकेश पर एक कैम्पर गाड़ी से रास्ता रोककर स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ करने और जानलेवा हमला करने का आरोप है।
थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी निकेश पुत्र इन्द्राज खेदड़ (उम्र 18 साल 9 माह), निवासी टोडी को उदयपुरवाटी रोड से पकड़ा। पूछताछ में निकेश ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस मामले में एक अन्य आरोपी रोहित कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार, रोहित का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
मंदिर जाते समय हुई थी वारदात
यह घटना 16 जुलाई 2025 की शाम की है, जब गुढ़ागौड़जी निवासी कर्ण सिंह अपने दोस्तों जयसिंह, विक्की, यादवेन्द्र और जितेन्द्र सिंह के साथ शिव मंदिर जा रहा था। रास्ते में एक कैम्पर गाड़ी ने उनकी स्कॉर्पियो के आगे आकर उसे रोक लिया। रिपोर्ट के अनुसार, कैम्पर में सोनू उर्फ विक्रम, रोहित खारड़िया और तीन अन्य लोग सवार थे।
जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, उन्होंने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद, उन्होंने लोहे के पाइप और सरियों से कर्ण सिंह और उसके साथियों पर हमला कर दिया। इस हमले में जयसिंह का हाथ टूट गया और कर्ण सिंह के गले से सोने की चेन और लॉकेट भी तोड़ लिए गए। जान बचाने के लिए कर्ण सिंह पास के मंदिर की ओर भागे, जहां मंदिर प्रशासन ने गेट बंद कर उनकी जान बचाई। जाते समय, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा-देखते हैं कितने दिन बचेगा। अगली बार जान लेकर ही रहेंगे।