विद्यालय भवनों के नवीनीकरण की मांग को लेकर SFI ने सौंपा ज्ञापन
विद्यालय भवनों के नवीनीकरण की मांग को लेकर SFI ने सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : छात्र संगठन एसएफआई ने सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवनों के नवीनीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मोरारका राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में सौंपा गया।
तहसील महासचिव अरुण मिश्रा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में स्कूल भवनों से जुड़ी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। 25 जुलाई को झालावाड़ के पिपलोदी में स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की मौत हुई, 26 जुलाई को जैसलमेर में स्कूल गेट गिरने से एक छात्रा की जान गई, 27 जुलाई को सरदारशहर में छत गिरने से कई विद्यार्थी घायल हुए, और नागौर में भी इसी प्रकार की घटना हुई।
एसएफआई अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने सरकार से मांग की कि सभी सरकारी विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट करवाया जाए तथा जर्जर भवनों की शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रहिश सेवदा, राहुल, सिद्धार्थ, अनिल, अंशु कल्याण सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।