“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नवलगढ़ में वृक्षारोपण
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत नवलगढ़ में वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : वन एवं पर्यावरण अभियान के अंतर्गत “हरियालों राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 42 स्थित कृष्ण कुटीर में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुल्हरी ने कहा कि जैसे एक मां अपने बच्चे की परवरिश करती है, वैसे ही धरती माता का संरक्षण भी हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण को शुद्ध और सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के आह्वान पर चलाए जा रहे इस अभियान से समाज में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ रही है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, पूर्व मंडल महामंत्री विजय सोती, नरेश कुमार, मुकेश सिंह, लालचंद ग्यार, नरेश सैनी, संजय भार्गव, सुशील सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।