कावड़ियों के लिए सेवा सत्कार शिविर आज
कावड़ियों के लिए सेवा सत्कार शिविर आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : सीकर-झुंझुनूं रोड स्थित घोड़ीवारा बालाजी मंदिर परिसर में सावन माह के प्रत्येक शनिवार को लोहार्गल से पैदल आने वाले कावड़ियों के लिए सेवा सत्कार शिविर आयोजित किया जाएगा। शिवा क्लब परिवार झुंझुनूं व शिव भक्तों द्वारा कावड़ियों के लिए भोजन, चाय-नाश्ता, दवाइयों व ठहरने की व्यवस्था की गई है। शिव मंदिर पुजारी केदारमल शर्मा के सान्निध्य में बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार, भोग व महाआरती की जाएगी। रात्रि को भजन संध्या में कलाकार बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे।