मुकुंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई, साइबर फ्रॉड में खाताधारक गिरफ्तार
मुकुंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई, साइबर फ्रॉड में खाताधारक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुन्दगढ़ : साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने संदिग्ध बैंक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में हिमांशु पुत्र वीरेंद्र सिंह मेघवाल (20) निवासी सैंसवास, थाना मण्डावा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। आरोपी का बैंक खाता राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर दर्ज कई शिकायतों में संदिग्ध पाया गया था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।