[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अठवास में मकान गिरने से परिवार बेघर:घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब, चार कमरों में एक बचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

अठवास में मकान गिरने से परिवार बेघर:घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब, चार कमरों में एक बचा

अठवास में मकान गिरने से परिवार बेघर:घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब, चार कमरों में एक बचा

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम अठवास में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अचानक एक मकान के चार कमरे धराशायी हो गए, हालांकि हादसे के समय घर के सदस्य बाहर थे, जिससे बड़ी जनहानि नहीं हुई। घर के मुखिया साजिद अली पुत्र मोहम्मद जिलानी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह और उनके पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। उनका एक छोटा भाई बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, जिसकी देखभाल के लिए उनकी मां भी अस्पताल गई हुई थी। इसी दौरान अचानक घर में बने पांच में से चार कमरे भरभराकर गिर पड़े।

सामान चकनाचूर, एक ही कमरा बचा

मकान गिरने से अंदर रखा घरेलू सामान – फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड, बक्से, टीवी समेत अन्य सामग्री मलबे में दबकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। परिवार अब भारी संकट में है, क्योंकि बचे हुए एक कमरे में भी दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और वहां रहना असुरक्षित है। साजिद अली ने बताया कि वह, उनके पिता और भाई मजदूरी का कार्य करके घर का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में मकान के ढह जाने से परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। अब परिवार न सिर्फ बेघर हो गया है, बल्कि आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा है।

Related Articles