सीकर में सेल्समैन ने स्कैनर बदलकर की चोरी:खुद के स्कैनर पर ट्रांसफर करवाए हजारों रुपए, पता चलने पर नौकरी छोड़कर भागा
सीकर में सेल्समैन ने स्कैनर बदलकर की चोरी:खुद के स्कैनर पर ट्रांसफर करवाए हजारों रुपए, पता चलने पर नौकरी छोड़कर भागा
सीकर : सीकर के जाजोद थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन द्वारा चोरी का मामला सामने आया है। सेल्समैन ने पेट्रोल पंप के स्कैनर की बजाय अपने खुद के स्कैनर पर हजारों रुपए ट्रांसफर कर लिए। जब पंप मालिक को इसकी जानकारी मिली, तो सेल्समैन नौकरी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जाजोद थानाधिकारी गिरधारीलाल डीगवाल ने बताया कि इस मामले में सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी रामचंद्र जाट ने जाजोद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके हरि पेट्रोल पंप, नेशनल हाईवे नंबर 52, मलिकपुर पर गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सिंगोद कला गांव का रहने वाला सौरभ शर्मा, पुत्र मनोज शर्मा, नौकरी करता था।
पेट्रोल पंप के स्कैनर की बजाय खुद के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए पैसे
सौरभ ने मार्च महीने में 5 से 6 मार्च की रात तक करीब 70 से 72 हजार रुपए पंप के स्कैनर के बजाय अपने पर्सनल अकाउंट के स्कैनर पर ट्रांसफर कर लिए। जब पंप का हिसाब-किताब किया गया, तब इस चोरी का खुलासा हुआ। जब सेल्समैन से चोरी के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने पहले मना किया। इसके बाद वह नौकरी छोड़कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि सौरभ शर्मा ने ही अपने स्कैनर पर राशि ट्रांसफर की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।