शिव भक्तों का भव्य स्वागत : गऊमुखी से कांवड़ लेकर मुकुंदगढ़ पहुंचे शिव भक्त
शिव भक्तों का भव्य स्वागत : गऊमुखी से कांवड़ लेकर मुकुंदगढ़ पहुंचे शिव भक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के वार्ड नंबर 2 स्थित टीबड़े वाला गेस्ट हाउस में शुक्रवार को गऊमुखी से कांवड़ यात्रा पर निकले शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। शिव भक्त रामचंद्र सैनी, शिवदयाल सैनी, राहुल सैनी, रवि सैनी, लकी सैनी, सुरेंद्र शर्मा (दिनवाजाटान), सुरेश जाट, श्रवण मडीवाल आदि शक्ति धाम मुकुंदगढ़ पहुंचे।
भक्तों के मुकुंदगढ़ पहुंचने पर उनके भांजों ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सुभाष चंद सैनी, अशोक सैनी, मुरारीलाल सैनी, राकेश सैनी, पवन सैनी, गोकुलचंद, हीरालाल, सुनील, प्रभु दयाल, मुकेश, विनोद सैनी, भागीरथ मल, सीताराम, मनोहर, सुरेश सैनी, गोकुल चंद्र राव, किशोर राव, रामू जालान, राजेश पटवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। उपस्थित जनों ने शिव भक्तों की इस आस्था पूर्ण यात्रा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।